हरभजन सिंह ने किया ये ट्वीट, देख मचा हडकंप , कहा क्रिकेट की दुनिया में होने वाला है…

हरभजन ने मैदान पर पहला कदम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मार्च 1998 को टेस्ट मैच खेलकर रखा था। 103 टेस्ट खेल चुके हरभजन ने 417 विकेट चटकाए हैं।

 

वहीं वनडे में 236 मैच खेलकर 269 और 28 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। अपनी फिरकी में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हरभजन अभी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच यूनाइटेट अरब के खिलाफ 3 मार्च 2016 को खेला था जोकि एशिया कप का टी20 मैच था।

दरअसल, भज्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा,’क्रिकेट आज कल काफी न्यूज में है और अभी अभी मुझे कुछ ऐसा पता चला है जो क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह से बदल कर रख देगा हमेशा के लिए।

#CricketKaKhulasa…’ जिसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे है कि हरभजन सिंह कौना खुलासा करने वाले है। बता दें, हरभजन के आईपीएल का रिकार्ड काफी शानदार रहा है।

हालांकि वो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों में रहते हुए आईपीएल जीत चुके हैं।आईपीएल में उनके नाम 160 मैचों 150 विकेट दर्ज हैं।

टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में चल रहे है। जहां उन्होंने एक हैरतअंगेज ट्वीट किया है। जिसके बाद वह क्रिकेट के गलियारें में जमकर चर्चा का विषय बने हुए है। बता दें, भज्जी इस साल दुबई में होने जा रहा आईपीएल सीजन 13 में निजी कारणों से खेलते नहीं दिखाई देंगे।