खुशखबरी : नौजवानों पर मेहरबान योगी सरकार, इन युवाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए

किसान कर्जमाफी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेटी कल्याण के बाद योगी सरकार अब नौजवानों पर मेहरबान हो सकती है।

18 फरवरी को पेश होने जा रहे योगी सरकार के चौथे बजट में युवाओं की नौकरी से लेकर स्वरोजगार संबंधी योजनाओं पर फोकस रहने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 2020-21 के यूपी के बजट में युवाओं से संबंधित कई योजनाओं के एलान की तैयारी है। बजट में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का एलान होगा।

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के हर महीने 2500 रूपए देने की तैयारी में है। दरअसल, योगी सरकार युवाओं के लिए इस साल इंटर्नशिप स्कीम लेकर आ रही है जिसके तहत 10वीं, 11वीं और ग्रैजुएट स्टूडेंट को तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा।

इस स्कीम का एलान श्रम और सेवा योजना विभाग द्वारा आयोजित की गई गोरखपुर विश्विद्यालय में किया गया। इस स्कीम के तहत सरकार छात्रों को 6 महीने से लेकर सालभर तक की इंटर्शिप कराएगी।

इस दौरान नौजवानों को 2500 रुपए मानदेय भी दिया जाएगा। जिसमें 1500 रुपए केंद्र सरकार और 1000 रुपए प्रदेश सरकार देगी। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के प्लेसमेंट की व्यवस्था भी सरकार करेगी। इसके लिए एक एचआर सेल भी बनाई जाएगी।