गरीबो के लिए खुशखबरी! 1 जून से देशभर के 20 राज्यों मे केन्द्र सरकार लागू करेगी ये नई योजना

केन्द्र सरकार आगामी 1 जून से अपनी महत्वकांक्षी योजना ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’  को देशभर के 20 राज्यों मे लागू करने जा रही है।बीजेपी  के आधिकारिक ट्वीटर पर इस बारे में जानकारी दी गई। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान  ने भी इसे रिट्वीट किया। ट्विट में लिखा था, ‘केंद्र सरकार 20 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में एक जून से राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के सुभारंभ के लिए तैयार है। ‘ मौजूदा खाद्य सुरक्षा कानून के तहत करीब 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों राशन केंद्रों के जरिए किफायती दर पर अन्न मुहैया कराया जाता है।

मालूम हो कि इससे पहसे 1 जनवरी से 12 राज्यों को ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना से जोड़ा गया था। लेकिन, देशभर में लॉकडाउन के बीच प्रवासी व गरीब वर्ग को राशन पहुंचाने के लिए सर्वोच्च कोर्ट ने केन्द्र सरकार से इस योजना पर विशेष गौर करने को बोला था। उच्चतम न्यायालय द्वारा इस कथन के बाद 1 मई से बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, व दमन और दीव को भी इस योजना से जोड़ा गया।