पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने लाख मामले, इतने लोगो ने गवाई जान

इस बीच, कोविड-19 टास्क फोर्स के एक्सपर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि देश में अब सख्त लॉकडाउन लगाए जाने की जरूरत है. एक्सपर्ट ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.

संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में भी दिनोंदिन उछाल देखा जा रहा है. इन सब पर निंयत्रण पाने के लिए यह जरूरी है कि देश में सख्त लॉकडाउन की घोषणा की जाए.

एक्सपर्ट्स ने कहा कि वायरस के ह्यूमन-टू-ह्यूमन स्प्रेड को रोकने के लिए यह जरूरी है कि बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाया जाए. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर दो हफ्ते के लिए भी कोरोना संक्रमंण के प्रसार को रोक दिया गया तो केसलोड को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ मृत्यु दर में गिरावट आएगी, बल्कि कोरोना ट्रांसमिशन का चक्र भी रुक जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,68,16,031 के पार हो गया है.

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में शनिवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,01,42,339 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,04,954 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 3,92,488 नए केस समाने आने के बाद देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,95,57,457 हो गई है. बीते दिन कोरोना से 3689 लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 2,15,542 के पार हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 33,49,644 हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने के बाद 3,07,865 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब कुल 1,59,92,271 हो गई है. देश भर में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हो चुका है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 3.92 लाख नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए संक्रमण के 4,01,993 केस की तुलना में काफी कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन कोरोना संक्रमण से 3689 लोगों की मौत हो गई.