ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: महिलाओं की नई अर्जी…,कोर्ट में लगाई गुहार

ज्ञानवापी प्रकरण की वादी महिलाओं ने मंगलवार को सिविल जज की कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की मापी कराने की मांग की। यह भी गुहार लगाई गई है कि शिवलिंग के उत्तर की दीवार और नंदी के सामने बंद तहखाने को तोड़कर कमीशन कार्यवाही पूरी कराई जाय। अदालत इस प्रार्थनापत्र पर 18 मई को सुनवाई करेगी।

वादिनीरेखा पाठक, सीता साहू व मंजू व्यास ने न्यायालय में दी गई अर्जी में बताया कि सोमवार को मिले शिवलिंग के पूरब तरफ दीवार में दरवाजा है। उसे ईंट-पत्थर व सीमेंट से बंद कर दिया गया है। नंदी के भी सामने जो तहखाना है, उसके उत्तरी ओर दीवार से शिवलिंग को ढंकते हुए उसे ईंट-सीमेंट से घेर दिया गया है। उस घेरे को हटाकर कमीशन की कार्यवाही करायी जाय। वादियों ने कहा है कि शिवलिंग की लम्बाई, चौड़ाई व ऊंचाई की मापी आवश्यक है। यह भी कहा है कि मस्जिद की पश्चिमी दीवार के दरवाजे को खोलकर अंदर कमीशन की कार्यवाही करायी जाय। उधर, वजूखाना सील होने के बाद उसमें पल रहीं मछलियों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया।