योगी कैबिनेट में गौतमबुद्ध नगर की दावेदारी बढ़ी, विधायक तेजपाल नागर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर से भाजपा ने तीनों विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पार्टी का मत प्रतिशत भी बढ़ा है। ऐसे में जिले के किसी विधायक को यूपी की कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद बन रही है।

प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले नोएडा विधायक पंकज सिंह और तीसरे नंबर पर बड़ी जीत पाने वाले दादरी के विधायक तेजपाल नागर को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

पिछले दो दशक से कैबिनेट में नोएडा का कोई विधायक शामिल नहीं रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मंत्री पद का सूखा समाप्त होगा और प्रदेश के मंत्रिमंडल में जिले की भी हिस्सेदारी होगी। दो दशक पहले राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार में यहां से दादरी विधायक नवाब सिंह नागर कृषि राज्य मंत्री रहे थे। उसके बाद से गौतमबुद्ध नगर जिले का कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो सका।

इसके बाद समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में रही। बसपा की मुख्यमंत्री मायावती का यह गृह जनपद था और उस दौरान यहां पर विधायक भी बसपा के थे और एमएलसी भी बसपा के थे, लेकिन किसी को मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी नहीं मिली।

समाजवादी पार्टी की सरकार में एमएलसी नरेंद्र भाटी को मंत्री बनाया गया था, लेकिन उन्हें बुलंदशहर के कोटे से ही मंत्री माना जाता रहा है। वर्ष 2017 में चुनी गई भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के समय दादरी विधायक तेजपाल नागर का मंत्री बनना तय था और उन्हें लखनऊ भी बुला गया था, लेकिन अंत समय में उनका नाम कट गया था।