फर्जी पंजीकरण से चारधाम यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी सरकार, पुलिस को निर्देश जारी

फर्जी पंजीकरण से चारधाम यात्रा करने और कराने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यात्रियों से केवल पर्यटन विभाग के पोर्टल और एप के जरिए ही पंजीकरण कराने की अपील करते हुए कहा गया है कि किसी भी दूसरी वेबसाइट से पंजीकरण नहीं कराया जा सकता।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि फर्जी पंजीकरण कराने में सहयोग करने वाले साइबर कैफे और अन्य सहयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। फर्जी पंजीकरण के अभी तक 80 के करीब मामले सामने आए हैं। ऐसे लोगों को यात्रा पर जाने से रोका जा रहा है।

चारधाम दर्शन के लिए अभी तक कुल 22 लाख 50 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 26 दिनों में अभी तक 11 लाख 45 हजार के करीब यात्री दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने होटल और हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा ली है लेकिन चारधाम के लिए पंजीकरण नहीं हुआ है ऐसे लोगों को भी चारधाम दर्शन की इजाजत नहीं होगी।