सरकार ने कम किए कोरोना वायरस टेस्ट के दाम, अब देने होंगे केवल इतने रुपये…

यूपी में अभी भी 24,431 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। ये आंकड़ा 30 अक्टूबर तक का है। इसके अनुसार राज्य में अब तक 4,48,664 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, 7007 लोगों की जान कोरोना से राज्य में जा चुकी है। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर अभी 93.45 प्रतिशत है।

इससे पहले सितंबर में यूपी सरकार ने सभी लैब के लिए कोविड-19 टेस्ट के दाम 2500 रुपये घटाकर 1600 रुपये कर दिए थे। इसमें प्राइवेट लैब भी शामिल थे।

बता दें कि हाल के दिनों में कई और राज्यों ने भी कोविड-19 के टेस्ट के दामों को कम किया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य ने इस घटाकर 600 रुपये तक नहीं किया है।

नए आदेश के बाद कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में 600 रुपये में कराए जा सकेंगे। साथ ही इस आदेश के बाद कैंसर और किडनी के टेस्ट भी 300 रुपये में कराए जा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस टेस्ट के दाम कम कर दिए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को घोषणा की गई। यूपी सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब राज्य में कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट के दाम 600 रुपये होंगे।

इससे पहले इस टेस्ट के लिए 1600 रुपये लगते थे। यूपी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (मेडिकल एजुकेशन) की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए।