खुशखबरी: इस देश ने की एक बड़ी खोज, कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए निकाला ये नया तरीका…

चीन के वूहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोवेल कोरोनावायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदहारण है, जिसका संक्रमण सन् 2019-20 काल में तेज़ी से उभरकर 2019-20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में फैलता जा रहा है। हाल ही में WHO ने इसका नाम COVID-19 रखा।

प्रयोग के विवरण में जिक्र किया गया है- ‘दिन की रोशनी में बाहरी वस्तुओं की सतह से कोरोना संक्रमण का खतरा कम पाया गया,’ वहीं ‘धूप में वायरस जल्दी ही खत्म हो गया।’

दवा न होने की वजह से फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउनक का सहारा लिया जा रहा है। इस दौरान इस नए वायरस को खत्म करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग भी किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भी किया है। विभाग के इस प्रयोग से धूप में कोरोना बहुत जल्द ही खत्म हो गया

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने डेली मेल से कहा कि विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम कर रहा है। हालांकि, विभाग की नीति की वजह वे लीक हुए डॉक्युमेंट के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।