लॉकडाउन के चलते घटी सोने-चांदी की मांग, ये रहा आज का गोल्ड रेट

देश में लॉकडाउन के कारण सोना-चांदी की मांग घटी है. मंगलवार को दूसरे कारोबारी दिन मांग कम होने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला. एक तरफ जहां सोना 170 रुपये सस्ता होकर अब 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. तो वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. आज भी चांदी 590 रुपये सस्ती हुई है.

अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 378 रुपये अथवा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,700.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.