आँखों पर मेकअप करने से पहले जान ले ये बात , वरना हो जायेंगे परेशान

कई महिलाएं आंख के अंदर की तरफ काजल का इस्तेमाल करती हैं। इससे आंखे बड़ी दिखती है। मगर संवेदनशील आंख होने की वजह से आंख की अंदर की तरफ काजल ना लगाएं। इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

पलकों को बड़ा दिखाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल ना करें। मस्कारा में फाइबर होता है जिसकी वजह से आपकी आंखों में जलन हो सकती है।

आलस की वजह से कई महिलाएं बिना मेकअप उतारे ही सो जाती हैं। लेकिन अगर आपकी आंखें संवेदनशील है तो आपको बिना मेकअप उतारे नहीं सोना चाहिए। हमेशा माइल्ड क्लिंजर की मदद से आंखों से मेकअप हटाएं।

अगर आपकी आंखे संवेदनशील हैं तो मेकअप ब्रश को रोजाना साफ करना चाहिए। क्योंकि ब्रश में गंदगी एकत्रित हो जाती है जिसका बिना साफ करे इस्तेमाल करने से आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। ब्रश को शैम्पू का तौलिये से साफ करें।

आँखों पर मेकअप करने के लिए आपको कई बातों का ध्यान देना होता है। अगर उन्हें छोड़ दिया तो आपका लुक ज्यादा आकर्षक नहीं लगेगा। लेकिन अगर आप उसे और भी ज्यादा डीप बनाना चाहती हैं तो इन बातों का ध्यान दें जिन्हें बताने जा रहे हैं। अगर आंखों पर सही तरीके से मेकअप ना लगाया जाए तो आंखों में लालपन, जलन और खुजली की समस्या हो सकती है।