ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करे ये उपाय

मेकअप हर किसी की लाइफ का हिस्सा बन गया है। पहले जहां लोग पार्टी मेकअप के लिए पार्लर जाते थे लेकिन अब महिलाएं घर पर ही खुद से तैयार होना पसंद करती हैं। जमाना आगे निकल गया है और ऐसे में ब्राइडल्स भी खुद से तैयार होने लगी हैं।

मेकअप करने के कई वीडियो आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगे, जिन्हें आप मेकअप करते समय फॉलो भी करते होंगे, लेकिन क्या मेकअप से पहले आप किसी स्किन केयर को फॉलो करते हैं। जी हां, मेकअप करने से पहले स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी है।

रोजाना की लाइफ में अक्सर हम भूल जाते हैं कि हमारी स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। खासकर चेहरे को। शरीर के और पार्ट्स कपड़ों की मदद से ढके रहते हैं लेकिन चेहरा अक्सर धूल मिट्टी का सामना करता है ऐसे में आपको मेकअप से पहले क्विक क्लीनअप करना चाहिए। आज हम आपको कुछ स्किन केयर टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

1) मेकअप से पहले फेस वॉश करना है जरूरी

अक्सर लोग क्लींजिंग मिल्क से चेहरे को साफ करने के बाद मेकअप अप्लाई कर लेते हैं। ऐसे में मेकअप बहुत जल्दी काला दिखने लगता है। क्योंकि स्किन की इम्पियोरिटी अच्छे से साफ नहीं हुई होती है। मेकअप से पहले अगर आप क्लिंजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी चेहरे को फेस वॉश की मदद से अच्छे से साफ करें। उसके बाद ही मेकअप करने के बारे में सोचें।

2) लिप्स को करें स्क्रब

अगर आप चाहते हैं कि लिप्स पर लिपस्टिक लंबे समय तक बनी रहे तो आप लिप स्क्रब जरूर करें।इसके लिए कॉफी में थोड़ा सा शहद मिलाएं और फिर अपने होठों की सक्रबिंग करें। चाहें तो बाजार से रेडी मेड लिप स्क्रब खरीद सकती हैं।

3) स्किन पर लगाएं बर्फ

स्किन पर बर्फ लगाना एक हैक है।चेहरे पर बर्फ लगाने से स्किन को कई फायदे मिल सकते हैं। सबसे पहले तो आपकी स्किन ग्लो करने लगती है। साथ ही थकी हुई आंखों को सूदिंग इफेक्ट मिलता है और चेहरे की पफीनेस भी काफी हद तक कम हो जाती है।