ग्लैमरस अंदाज मे नज़र आई रुबीना दिलाइक, समंदर किनारे दिया ये पोज

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के हालिया सीजन में भी दिखाई दीं और विजेता के रूप में उभरीं. रुबीना दिलाइक समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

इन तसवीरों में रुबीना दिलाइक का ग्लैमरस अंदाज वाकई देखने लायक हैं. उन्होंने इस आउटफिट के साथ श्रग कैरी किया है जो उनके लुक को अलग दिखा रहा है. रुबीना इन दिनों शक्ति के दूसरे सीजन ‘अस्तित्व के अहसास की’ की शूटिंग कर रही हैं. इस शो में रुबीना ने मुख्य भूमिका निभाई है और सीजेन खान, हरमन सिंह की भूमिका में हैं.

‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलाइक जल्द ही हितेन तेजवानी के साथ पलाश मुच्छल द्वारा निर्देशित एक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. रुबीना दिलाइक की लेटेस्ट तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं.