कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रोनाल्डो ने किया ये बड़ा काम

यहां वायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त उपचार किया जाएगा. इसके अतिरिक्त डॉक्टरों व नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन देगा.

 

मरीज व मेडिकल स्टाफ का रहने, आने-जाने, खाने-पीने व दवाइयों का पूरा खर्च उनका फाउंडेशन उठाएगा. रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं. लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार व फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है.

इटली के फुटबॉल स्टार रोनाल्डो वैसे मेडेरा (पुर्तगाल) में अपने घर पर हैं व मां का ख्याल रख रहे हैं. उनकी मां की तबियत बेकार हो गई थी. इसके बाद वे इटली से घर लौट गए थे.

पुर्तगाल में शनिवार तक कोरोनावायरस से 169 लोग संक्रमित हैं. लेकिन किसी की मृत्यु नहीं हुई है. 35 वर्ष के रोनाल्डो के टीम-साथी डेनियल रुगानी की पिछले सप्ताह रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

इसके बाद रोनाल्डो का भी टेस्ट किया था, जो नकारात्मक आया था. इटली में अब तक करीब 1500 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है. उन्होंने लिस्बन व फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है.