Pulsar 150 और Pulsar 160 ns पर मिल रही ये बड़ी छूट , जाने पूरा शानदार ऑफर

नई पल्सर 150 बीएस-6 में FI सिस्टम के साथ कम्बाइंड 150cc ट्विन स्पार्क DTS-i इंजन ही मिलेगा. बाइक का अग्रेसिव और मसकुलर लुक इसके डिजाइन को काफी आकर्षक बनाता है.

 

पल्सर 150cc 14bhp की पावर ऑफर करती है और ये दो कलर्स (ब्लैक क्रोम और ब्लैक रेड) में उपलब्ध है. पावर के मामले में बाइक में जहां पहले 8000rpm पर 14bhp की पावर देती थी. वहीं अब ये वही पावर 8500rpm पर देगी. ऐसे ही बाइक का टॉर्क भी पहले से थोड़ा कम 13.25Nm हो गया है.

Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स – इस बाइक मेंबर्न्ट रेड और प्लाज्मा ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके अलावा इनमें व्हाइट ऑयल व्हील्स दिए है, जो इन्हें लुक में काफी शानदार बनाते हैं. इन बाइक के फ्रंट और रियर फेंडर्स कार्बन फाइबर टैक्सचर्ड के हैं.

फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही बाजाज ऑटो ने अपनी सबसे लोकप्रिय Pulsher 150 और Pulsher 160nm बाइक पर शानदार ऑफर की घोषणा की दी है. कंपनी के एक विज्ञापन के अनुसार आप इन दोनों ही बाइक्स को केवल 18,650 रुपये के डाउनपेमेंट पर घर लेकर जा सकते हैं. जिसमें कंपनी की ओर से दावा किया गया है की, इस डील में आपको करीब 4 हजार रुपये तक की बचत होगी. आइए जानते है Pulsher 150 और Pulsher 160ns बाइक्स के बारे में…

Bajaj Pulsar 150 के फीचर्स – बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 150cc सेगमेंट में लंबे समय से राज कर रही पल्सर 150 (Pulsar 150 BS-6) का बीएस-6 मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पल्सर 150 (Pulsar 150) और 150 ट्विन डिस्क (Pulsar 150 twin disc) वेरिएंट को अपडेट बीएस-6 में अपडेट किया है. पल्सर 150 में आपको फ्यूल इंजेक्शन (FI) सिस्टम मिलता है.