हिन्दुस्तान में लांच हुआ Smart Phone Nokia 2.3, जानिए ये है कीमत

एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने अपना नया बजट Smart Phone Nokia 2.3 लॉन्च कर दिया है कंपनी इस नए Smart Phone में कई बेहतरीन विशेषता दिए गए है,  अच्छी बात यह है कि इसकी मूल्य ज़्यादा नहीं है
बताया गया कि Nokia 2.3 को सिर्फ 8,199 रुपये में लॉन्च किया जाएगा कम मूल्य होने के बावजूद कंपनी ने इस फोन के साथ लॉन्चिंग ऑफर भी पेश किया है इस फोन को 31 मार्च या फिर उससे पहले खरीदने वाले कस्टमर्स को 1 वर्ष के लिए रिप्लेसमेंट गारंटी मिलेगी

पाएं यह ऑफर्स
साथ ही रिलायंस जियो की तरफ से 7,200 रुपये तक का बेनेफिट मिलेगा जियो यूज़र्स को 249  349 रुपये के प्लान के साथ 2,200 रुपये का कैशबैक, 3,000 के क्लियरट्रिप वाउचर्स  2,000 का Zoomcar डिस्काउंट मिलेगा

Nokia 2.3 के फीचर्सनोकिया 2.3 में 6.1 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें सेल्फी नॉच है इसमें 2GB RAM  32GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio A22 का चिपसेट दिया जाएगा इसमें microSD कार्ड के जरिए 400GB का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 13- मेगापिक्सल सेंसर  एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है इसमें Bokeh effects के साथ पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है फोन में LED फ्लैश भी उपस्थित है नोकिया 2.3 2GB RAM  32GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसे तीन कलर- Cyan Green, Sand  Charcoal में खरीदा जा सकता है