जियो व BSNL ने 1 महीने के भीतर आइडिया, एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों का इस वजह से करवाया घाटा

कुछ दिनों से टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मची है। वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को घाटा हुआ है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि 1 महीने के भीतर वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने 50 लाख यूजर्स खोए, जूकि इसका फायदा रिलायंस जियो और BSNL को हुआ है। 30 सितंबर को जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने एक महीने में 50 लाख से ज्यादा कस्टमर खोए हैं।

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को झटका

एयरटेल और वोडाफोन को 1 महीने में 50 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ है। एक महीने में 50 लाख यूजर्स ने वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को छोड़ दिया है। वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए कस्टमर जोड़ने में कामयाब रहा। वहीं रिलायंस जियो ने भी 6.983 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने में सफलता मिली।

किसे हुआ कितना नुकसान

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने एक महीने में 2.384 मिलियन ग्राहक खोए, जिसके बाद इनका यूजर्स बेस घटकर 325.952 मिलियन रह गया। वहीं वोडाफोन आइडिया के 2.576 मिलियन ग्राहकों ने उनका साथ छोड़ दिया, जिसके बाद उनका बेस घटकर 372.952 मिलियन हो गया। वोडाफोन ने सितंबर में एयरटेल से भी ज्यादा कस्टमर खोए दिया।