चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, 155 आरएएस अफसरों को किया…

राजस्थान में गहलोत सरकार ने शनिवार देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 155 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

विनोद कुमार को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, गरिमा लाटा को संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर, रक्षा पारीक को उपखंड अधिकारी आमेट राजसमंद, प्रियव्रत सिंह चारण को प्रबंधक रविंद्र रंगमंच जयपुर, अभिषेक गोयल को उपखंड अधिकारी सांगोद कोटा, दिनेश चंद्राकर को उपखंड अधिकारी आनंदपुरी बांसवाड़ा, दिनेशराय सापेला को अतिरिक जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा लगाया गया है।

दुर्गा शंकर मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमबी अतिरिक जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, बिंदु खत्री को रजिस्टार राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, मीनू वर्मा को उपखंड अधिकारी लोहावट जोधपुर, पूजा सक्सेना को आयुक्त नगर परिषद पाली, बृजेश कुमार पांडे को उपखंड अधिकारी नया गांव उदयपुर, लक्ष्मण कटारा को उप सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, संजू मीणा को उपायुक्त आमिर विकास प्राधिकरण अजमेर, अशोक कुमार त्यागी को उपखंड अधिकारी अलवर, भरत भूषण गोयल को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार संबंधी विभाग टोंक, सुखाराम पिंडेल को उपखंड अधिकारी रुपनगढ़ अजमेर लगाया गया है।

तबादलों में मंत्री-विधायकों की बात को तवज्जो दी गई है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 100 से ज्यादा SDO और 50 ADM का तबादला हुआ है। जबकि तहसीलदार सेवा से प्रमोट होकर RAS बने दो अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है, जबकि SDO शिवा चौधरी को APO किया गया है। जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार जांगिड़ को अतिरिक्त आयुक्त जीएस जयपुर, असलम शेर खान को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर, विष्णु कुमार गोयल को संयुक्त शासन सचिव पर्यटन विभाग जयपुर, हरि सिंह मीणा को प्रबंधन अधिकारी बीकानेर, चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रोहतक जिला मजिस्ट्रेट शहर बीकानेर, संजय कुमार माथुर को सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, नरेश बुनकर को जिला रसद अधिकारी उदयपुर, अशोक कुमार योगी को सचिव नगर विकास न्यास अलवर, महावीर प्रसाद नायक को उपनिदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, इंद्रजीत सिंह को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अलवर लगया गया है।

सत्यनारायण आमेटा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बारां, सुरेश चौधरी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमेर विकास प्राधिकरण जयपुर, मुन्नी देवी यादव को भू प्रबंधन अधिकारी भरतपुर, राजेंद्र सिंह चुंडावत को सचिव नगर विकास न्यास जैसलमेर, राजेश डागा को उपायुक्त नगर निगम कोटा, प्रीति सिंह पवार को उपनिदेशक एचसीएम रिपा जयपुर, दीपाली भगवती को संपदा प्रबंधन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर, गोवर्धन लाल मीणा को उपखंड अधिकारी मांगरोल बारां लगाया गया है।