गावस्करव शास्त्री ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर रचा था ये बड़ा इतिहास

एशिया कप की शुरुआत भारत ने जीत के साथ शुरू की थी। 1984 में एशिया कप का पहला आयोजन हुआ, यह UAE में आयोजित हुआ था। इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया था।एशिया कप का फाइनल मै भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया था, इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को शानदार 54 रनों से मात देकर जीत का ताज पहना था।

पहले एशिया कप में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, और घातक पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे शानदार बल्लेबाजी की। शुरुआत में सुरिंदर और वेंगसकर ने अच्छी शुरुआत दिलाई, तो वहीं पारी का अंत पाटिल (43) और गावस्कर ने बखूबी किया। सुनील गावस्कर ने 36 रनों की नॉट आउट पारी खेली। भारत ने निर्धारित 46 ओवरों में 188 रन बनाए।

1984 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम 7 बार एशिया कप विनर रह चुकी है, जबकि पाकिस्तान 2 इस खिताब को अपने नाम कर सकी है। वैसे आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के सामने बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान हमेशा दबाव में नजर आती है।