गैस सिलेंडर के दाम मे हुआ ये बड़ा बलदाव , आम आदमी पर पड़ेगा गेहरा असर

आज यानी एक अगस्त को इंडेन का एलपीजी सिलेंडर पुराने रेट पर ही उपभोक्ताओं को मिलेगा. इंडियन ऑल की वेबसाइट के अनुसार गैरसब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

यहां उल्लेख कर दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के रेट रिवाइज किए जाते हैं. पिछले महीने यानी जुलाई में एलीपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई थी.

वहीं, 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में अब यह 1629 रुपये के बजाय 1701.50 रुपये में मिलेगा. कारोबारी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां अब यह 1507 से बढ़कर 1579.5 रुपये जबकि चेन्नई में 1687.50 रुपये से 1761 रुपये में मिलेगा.

आपको बता दें कि एक जून को दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट में 122 रुपये की कटौती की गई थी. लेकिन, जुलाई में इसके रेट में बढ़ोतरी करने का काम किया गया था.

अगस्त के पहले दिन आम आदमी की जेब पर झटका लगा है. जी हां…आज यानी 1 अगस्त को इंडेन का एलपीजी सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेगा लेकिन यदि आप 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर उपयोग में लाते हैं तो आपको अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

इसके दाम में इस महीने 73 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नजर डालें तो दिल्ली में अब इसका रेट 1550 से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका है.