दाऊद इब्राहिम का दुश्मन माने जाने वाले गैंगस्टर अली बुदेश की मौत , साल 2010 में दी थी ये चुनौती

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दुश्मन माने जाने वाले गैंगस्टर अली बुदेश की मौत होने की खबर है। कहा जा रहा है कि बीमारी के चलते बुदेश की मौत हुई है। वह सालों पहले भारत से भाग गया था और खबर है कि बहरीन में रह रहा था। साल 2010 में बुदेश ने खुले तौर पर इब्राहिम और डी-कंपनी को चुनौती दी थी। बुदेश ने डॉन को मारने की बात कही थी।

 रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीमारी के चलते बुदेश की मौत हो गई है। मुंबई का रहने वाले बुदेश कई सालों पहले भारत छोड़कर भाग गया था और बहरीन में रह रहा था। खबर है कि बीते कई दिनों से जांच एजेंसियों को अली बुदेश से खबरें नहीं मिल रही थी। अब कहा जा रहा है कि बुदेश की बीमारी के चलते बहरीन में मौत हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, कभी दाऊद और बुदेश के करीबी संबंध दुश्मनी में बदल गए थे। उसने दाऊद की हत्या की कसम खाई थी। साल 2012 में दाऊद और शकील ने कथित तौर पर मुंबई के जान मोहम्मद नाम के गैंगस्टर को बुदेश को मारने बहरीन भेजा था। हालांकि, वह इस काम में सफल नहीं हो पाया था।