G-20 बैठक जारी , तीनों नेताओं के बीच चाइना के इस कदम को लेकर हुई चर्चा

अर्जेंटीना में G-20 बैठक जारी है इस मीटिंग से इतर पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  जापान के पीएम शिंजो आबे की अहम मुलाकात हुई इस मीटिंग को JAI (जापान, अमेरिका, इंडिया) नाम दिया गया तीनों नेताओं के बीच हिंद  प्रशांत महासागर में चाइना के बढ़ते दखल को लेकर चर्चा हुई इन क्षेत्रों में चाइना की बढ़ती दखल से सभी राष्ट्र की चिंता लगातार बढ़ रही है मीटिंग में तीनों राष्ट्राध्यक्षों ने फ्री इंडो-पसिफिक की वकालत की

 

हिंद महासागर  प्रशांत महासागर में चाइना के बढ़ते दखल  रणनीतिक तौर पर उसके दबदबा को नियंत्रण में रखने के लिए पहले भी इसी तरह क्वॉड का गठन किया जा चुका है जिसमें भारत, जापान, अमेरिका के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया शामिल है JAI की पहली मीटिंग में तीनों राष्ट्र ने हिंद-प्रशांत एरिया के विकास  शांति के लिए आपसी योगदान समावेशी नियम व्यवस्था लागू करने की बात कही

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे शानदार आरंभ बताया पीएम ने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि इस एरिया में तीनों राष्ट्र संपर्क सुविधा बढ़ाने, समुद्री योगदान  स्थिरता कायम रखने को लेकर वार्ता हुई JAI का मतलब है जापान, अमेरिका  इंडिया हिंदी में इसका मतलब होता है सफलता

इस मीटिंग में पीएम मोदी हिंद-प्रशांत एरिया में शांति  समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पांच सूत्रीय प्रोग्राम का सुझाव भी दिया पीएम ने बोला कि तीनों राष्ट्र के लिए यह बहुत अच्छा मौका है, क्योंकि हम लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखते हैं पीएम ने बोला कि हम मिलकर विश्व में शांति स्थापित करने  स्थिरता कायम करने के लिए कार्य करेंगे