पांचों राज्यों के अध्यक्षों से सोनिया गांधी ने मांगा इस्तीफा, जाने हैरान कर देने वाली पूरी खबर

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हारने बाद कांग्रेस ने जवाबदेही तय करनी शुरू कर दी है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है ताकि, नए सिरे से समितियों का गठन हो सके।

यह पहली बार है जब हार के बाद इस तरह त्यागपत्र मांगा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। हालांकि, कई प्रदेश अध्यक्षों ने हार के बाद अपने से पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।

यूपी में अजय कुमार लल्लू, उत्तराखंड में गणेश गोदियाल, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, गोवा में गिरीश चोडनकर और मणिपुर में नमेईरकपैम लोकेन सिंह के पास पार्टी की कमान है। इस बीच, यूपी, उत्तराखंड और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा सौंप भी दिया है। चुनाव में हार के कारणों पर विचार करने के लिए रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी इस्तीफे की मांग उठी थी। सीडब्ल्यूसी ने बयान में भी संगठनात्मक बदलाव करने की बात कही गई थी। ताकि, राजनीतिक चुनौतियां का सामना करने के लिए संगठन की कमजोरियों को दूर किया जा सके। यह हिदायत को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।