‘भ्रष्टाचार के मुद्दे में जेल जाने से बचना है तो बीजेपी के आगे घुटने टेकने होंगे’ :उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में रातोंरात हुए नाटकीय परिवर्तन में राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के योगदान से एक बार फिर बीजेपी (भाजपा) की सरकार बनने को लेकर राकांपा पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि करप्शन के भय से कारागार जाने से बचना है तो बीजेपी के आगे घुटने टेकने होंगे.

कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, ”भ्रष्टाचार के भय से कारागार जाने से बचना है तो बीजेपी के आगे घुटने टेकने होंगे. महाराष्ट्र में रातोंरात मीटिंग हुई, सहमति बनी, फैसला हुआ, महामहिम से समय मांगा, समय मिला, सरकार बनाने का दावा पेश हुआ, राष्ट्रपति शासन हटाने की प्रक्रिया भी हुई, महामहिम गवर्नर ने आमंत्रित किया  अहले प्रातः काल शपथ ग्रहण हो गया. वाह! क्या सर्जिकल  हड़ताल हुआ है लोकतंत्र पर.