लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में दर्ज हुए ये चार नए रिकॉर्ड

लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो सोने के रेट ने इस दौरान चार नए रिकॉर्ड कायम किए। वह भी तब जब दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। 25 मार्च से 17 अप्रैल तक लॉकडाउन में सोना 2289 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ चुका है तो वहीं प्रति किलोग्राम चांदी के रेट में 1370 रुपये का उछाल आ चुका है।

कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। लोगों की जान बचाने के लिए पहले चरण का लॉकडाउन अब जहान भी बचाएगा। यही वजह है कि 20 अप्रैल से कुछ जरूरी क्षेत्रों में छूट दी जाएगी, जिससे अर्थव्यवस्था की थमी गाड़ी आगे खिसक सके।