बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए आगे बढ़ी स्त्रियाँ, लाठी-डंडे से लेकर झाड़ू-चप्‍पल…

बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने में जब पुलिस-प्रशासन को असफलता मिली, तो स्त्रियों ने इसे सफल बनाने का बीड़ा उठा लिया. गैरकानूनी शराब निर्माण के ठिकाने पर धावा बोलकर स्त्रियों ने लाठी-डंडे से लेकर झाड़ू-चप्‍पल तक जो भी मिला, उसी से शराब कारोबारियों की जमकर पिटाई कर दी.

महिलाओं के आक्रोश को देख शराब तस्‍करों ने दुम दबाकर भागने में ही अपनी भलाई समझी. घटना बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मनियारी गांव में शनिवार के दिन हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव के सुनसान खेत में शराब की गैर-कानूनी फैक्ट्री चल रही थी. वहां से शराब पीकर आने वाले पुरुष घरों में समस्या खड़ी कर रहे थे. इससे गांव की महिलाएं तंग आ चुकी थीं.

शराब की बिक्री से तंग आ चुकी स्त्रियों ने पुलिस को सूचना दी. कोई कार्रवाई नहीं होती देख उन्‍होंने खुद ही इस अवैध धंधे को बंद कराने की ठानी. सैकड़ों स्त्रियों के हुजूम ने पूरी तैयारी के साथ गैरकानूनी शराब फैक्‍ट्री पर हमला बोल दिया. झाड़ू-चप्‍पल  लाठी-डंडे लिए महिलाएं शराब फैक्ट्री के अंदर घुस गईं. वहां उन्‍होंने गैरकानूनी शराब को नष्‍ट कर दिया. जो भी मिला, उसकी जमकर पिटाई कर दी, इससे शराब कारोबारी वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पार पहुँच गई  वहां से सभी गैरकानूनी सामग्री जब्त कर ली.