कोरोना की चपेट में आए RSS के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश जोशी, पहले ही लगवा चुके कोरोना का टिका

बढ़ते केस के बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन रुकने की भी बात कही है, हालांकि केंद्र सरकार ने कमी की बात को खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना के 58,993 नए केस आए और 301 लोगों की मौत हो गई.

वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 8521 नए केस आए और 39 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में पिछले साल 11 नवंबर के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं.

वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस (Covid-19 India) के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कुल मामलों में से 54 फीसदी केस और संक्रमण से होने वाली मौत के 65 फीसदी केस सिर्फ 11 राज्यों से हैं.

पिछले 14 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और पंजाब में अनुपातिक रूप से मौत के मामलों में तेजी आने से देश के 11 राज्यों में मरने वालों की दर का आंकड़ा 64 फीसदी पर पहुंच गया है. ऐसे अधिकांश मामले (15-44 साल की आयु वर्ग) में और मौत के अधिकांश मामले (60 साल से अधिक आयु वर्ग ) की आबादी में देखे गए हैं.

इससे एक महीने पहले उन्होंने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में जाकर कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था. हालांकि इसके बावजूद अब भैयाजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Cases) के बीच अब आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी (Suresh Joshi) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये खबर ऐसे समय में सामने आई है.

जब देश में कोरोना के मामले हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ कई दिग्गज हस्तियां भी कोरोना की चपेट में आ रही है. अब इस लिस्ट में भैयाजी का नाम भी शामिल हो गया है.