कोरोना की चपेट में आए पूर्व प्रधानमंत्री, पूरा परिवार हुआ क्वारंटीन

बताया कि हम लोग अपने परिवार के अलग घर में ही आइशोलेशन में हैं। मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि पिछले दिनों जो लोग भी हमारे संपर्क में आए हैं वो अपना कोरोना टेस्‍ट करवा लें।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभ‍चिंतकों से कहा है कि मेरी और मेरी पत्‍नी की सेहत को लेकर पैनिक न हो। वहीं पीएम मोदी ने एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी का हालचाल जाना। साथ ही जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा भी कोरोना की चपेट में आ गई है। बुधवार देवगोड़ा और उनकी पत्‍नी की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी एचडी देवगौड़ा ने ट्वीट करके दी है।