कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नहीं मांगी इस भाजपा सांसद से माफ़ी, अपनी टिप्पणी पर बोले…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि वह लोकसभा में विवादित बयान देने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को ‘आतंकवादी’ बताने वाली अपनी टिप्पणी पर कायम हैं. अपने खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की भाजपा की मांग के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.

अपनी कही बात पर कायम
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि गोडसे भी हिंसा का प्रयोग करता था और यह (प्रज्ञा) भी हिंसा का प्रयोग करती हैं. राहुल से यह पूछे जाने पर क्या वह प्रज्ञा को ‘आतंकवादी’ बताने वाली टिप्पणी पर कायम हैं तो उनका जवाब था मैंने जो ट्वीट पर लिखा है, उस पर कायम हूं. प्रज्ञा ने वही कहा है जिसमें वह विश्वास करती हैं. गौरतलब है कि प्रज्ञा के लोकसभा (Lok Sabha) में दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया. यह भारत के संसद के इतिहास का एक दुखद दिन है.’

माफी मांगने से किया इनकार
प्रज्ञा के बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामे के दौरान भाजपा के निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रज्ञा को ‘आतंकी’ कहा था अत: कांग्रेस को भी इस मामले में माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की भी मांग की. संवाददाताओं से राहुल ने कहा कि वह प्रज्ञा से माफी नही मांगेंगे.

प्रज्ञा ने सदन में मांगी माफी
भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शुक्रवार को सदन में माफी मांगी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था. गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे. प्रज्ञा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया था.