पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली बीसीसीआई के बने नए अध्यक्ष

 भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष बना दिए गए हैं हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान 23 अक्टूबर को होने वाली बीसीसीआई वार्षिक आम सभा की मीटिंग में किया जाएगा सौरव गांगुली ने इस पद के लिए गत सोमवार को नामांकन दाखिल किया था चूंकि किसी  उम्मीदवार ने बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है, इसलिए गांगुली का बोर्ड का नया अध्यक्ष बनना तय हो गया है सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से जहां उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं पूर्व  मौजूदा क्रिकेटरों ने भी उन्हें जमकर शुभकामना दी है इस कड़ी में अब टीम इंडिया (Team India) के महान स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी नाम जुड़ गया है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के टर्बनेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट कर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) बनने की शुभकामना दी उन्होंने लिखा, ‘आप एक लीडर हैं जिन्होंने दूसरे लोगों को भी लीडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया  रास्ता दिखाया बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की बहुत बधाई ‘ सौरव गांगुली ने भी इसका जवाब देने में बिल्कुल देर नहीं की  तुरंत ही हरभजन से मदद मांग ली गांगुली ने जवाबी ट्वीट में लिखा, ‘शुक्रिया भज्जी, मुझे तुम्हारी मदद की वैसे ही आवश्यकता है जैसे कि तुम एक छोर से गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जिताने में मदद किया करते थे ‘