कोरोना संकट में दुसरे मुल्को में फंसे हजारों हिंदुस्तानियों को अपने देश लाएगा विदेश मंत्रालय

कोरोना वायरस  संकट में फंसे हजारों हिंदुस्तानियों को संसार के कोने-कोने से लाने की प्रयास की जा रही है. विदेश मंत्रालय के अनुसार 13 राष्ट्रों से 14,800 से अधिक हिंदुस्तानियों को पहले हफ्ते में 64 उड़ानों से वापस लाने की प्रयास होगी.

सभी यात्रियों की जाँच की जाएगी व केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जो संक्रमण से ग्रस्त न हों. गृह मंत्रालय के मुताबिक उनके वापस आने पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.

कोई ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया ) कार्ड धारकों को वापस नहीं लाएंगे. यानि जिन हिंदुस्तानियों के पास दूसरे देश की नागरिकता है उन्हें अहमियत नहीं दी जाएगी.