सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, लखनऊ मेट्रो ने निकाली भर्ती ऐसे करें आवेदन

LMRC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2019 है. आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2019 से शुरु हो रही है.

संस्था का नाम- लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

पद नाम- असिस्टेंट मैनेजर (सिविल), असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट मैनेजर (S&T), असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंटेंट), असिस्टेंट मैनेजर (HR), असिस्टेंट मैनेजर (पब्लिक रिलेशन), जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (S&T), पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट

शैक्षिक योग्यता- असिस्टेंट मैनेजर (सिविल), असिस्टेंट मैनेजर (S&T) और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में बीई या बीटेक किया हो.

असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंटेंट) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का CA होना अनिवार्य है.

असिस्टेंट मैनेजर (HR)- उम्मीदवार ने कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ HR में MBA या PGDM किया हो.

असिस्टेंट मैनेजर (पब्लिक रिलेशन) और पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.

जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (S&T)- संबंधित विषयों में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा किया हो.

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 236 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन शुरु होने की तिथि- 22 नवंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 6 दिसंबर
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://lmrcl.com/ पर लॉगइन करें.