पहली बार पिंक-बॉल से खेलेंगी भारतीय महिला टीम , जाने पूरी खबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच कुल 9 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें टीम इंडिया को कभी जीत नहीं मिल पाई. ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट जीते और 5 मैच ड्रॉ रहे. दोनों ही टीमों ने साल 1977 में पहला टेस्ट मैच खेला था.

इसके बाद 4 टेस्ट मैच भारत में 1984 में हुए. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1990-91 में हुई और उसके बाद 2006 में आखिरी बार दोनों टीमों ने टेस्ट मैच खेला.

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट 2006 में खेला था. पिछले साल भारतीय पुरुष टीम ने भी पहली बार विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलेगी. यह टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा.

इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट खेलेगी, जबकि वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भी हिस्सा लेगी.