12 साल में ऑटो सेक्टर ने पहली बार झेली इतनी मार, सडको पर उतरे 46,000 वर्कर्स किया यह…

जनरल मोटर्स (General Motors) के खिलाफ युनाइटेड ऑटो वर्कर्स (UAW) श्रमिक संगठन ने सोमवार को अमेरिका में हड़ताल शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों के वेतन व शर्तों को लेकर यूनियन के साथ जनरल मोटर्स की बातचीत बेनतीजा रहने पर करीब 46,000 वर्कर्स ने काम बंद कर दिया है.  ने इस घटनाक्रम को पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में जनरल मोटर्स में काम बंदी की पहली घटना करार दिया है. ये हड़ताल वर्कर्स का विनिर्माता के साथ चार साल का अनुबंध बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के समाप्त होने के बाद शुरू हुई है.

यूएडब्ल्यू ने ट्वीट किया कि स्थानीय श्रमिक संगठनों के नेताओं ने डेट्रोएट में मुलाकात की और रविवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर जाने का निर्णय किया. बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के प्रमुख वार्ताकार टेरी डिटेस ने कहा, ‘ये हमारा अंतिम प्रयास है. हम इस देश में लोगों के काम करने के बुनियादी हक के लिए खड़े हैं.इस हड़ताल के शुरू होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा कि जनरल मोटर्स और यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हुआ है. दोनों को एक साथ आना चाहिए और मामले को सुलझाने चाहिए. वहीं जनरल मोटर्स ने इस हड़ताल को लेकर कहा, ‘ये निराशाजनक है कि यूएडब्ल्यू लीडरशिप ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, हमने कॉन्ट्रैक्ट नेगोशिएशंस में अच्छा ऑफर पेश किया था.’ विदेशी मीडिया के मुताबिक, ये पिछले 12 साल में ऑटो सेक्टर की सबसे बड़ी हड़ताल है. इससे पहले जनरल मोटर्स में इतनी बड़ी हड़ताल 2007 में हुई थी, उस वक्त करीब 73 हजार वर्कर्स ने दो दिन के लिए काम पर जाने से आने से इनकार कर दिया था और इससे कंपनी को करीब 300 मिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था. (इनपुट: भाषा)