विवाह के लिए छह दिन तक साइकिल चलाकर जब बलरामपुर पहुंचा दूल्हा, तो हुआ कुछ ऐसा

लुधियाना से साथियों के साथ छह दिन तक लगातार साइकिल चलाकर बलरामपुर पहुंचे युवक को प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से क्वारंटीन कर दिया है.

यह मुद्दा महराजगंज जनपद के पिपरा रसूलपुर निवासी सोनू कुमार चौहान का है. सोनू की गत 15 अप्रैल को विवाह होनी थी. सोनू ने बताया कि एक अप्रैल को गांव तथा आसपास के 11 साथियों के साथ लुधियाना पंजाब से साइकिल लेकर गांव के लिए निकले. यह लोग लुधियाना में टाइल्स लगाने का कार्य करते थे.

कार्य बंद होने पर यह लोग अपने घर जाना चाह रहे थे. सोनू ने बताया कि उनकी विवाह बीते 15 अप्रैल को गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर तय हुई थी. विवाह में आने के लिए उन्होंने ट्रेन का रिजर्वेशन भी कराया था. लॉकडाउन होने के कारण ट्रेन बंद हो गई तो वह साथियों के साथ साइकिल से ही घर चल दिए.