कोरोना महामारी से लड़ रहे भारत की मदद के लिए आगे आया चीन, किया ये बड़ा काम…

चीन से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट समेत कुल 650,000 किट जल्दी ही भारत पहुंचने वाली हैं। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने कहा कि ये किट तड़के सुबह चीन के गुआंगजौ हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना कर दी गई हैं।

चीन ने 6 लाख 50,000 किट्स (रैपिड ऐंटीबॉडी और RNA एक्सट्रेक्शन) गुरुवार को भारत के लिए रवाना कर दी है. चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी. वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन आर गंगाखेड़कर के अनुसार चीन से कोविड 19 की पहली खेप 16 अप्रैल शाम तक मिलने की उम्मीद जताई है.

रमन आर गंगाखेड़कर के मुताबिक, रविवार तक देश में 2,06,212 कोविड 19 जांच की जा चुकी हैं. उनके अनुसार इस बारे में घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. देश में अगले 6 हफ्तों के लिए टेस्‍ट करने संबंधी पर्याप्‍त स्‍टॉक है.