24 घंटे के लिए इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट, होने वाली है बहुत भारी…

शुक्रवार देर रात मौसम विभाग के एक ऑफिसर ने बताया कि अगले 24 घंटे, यानि तीन व चार जुलाई के बीच, मुंबई, रायगढ़ व रत्नागिरि के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने कहा, ‘चार जुलाई को पालघर, मुंबई, ठाणे व रायगढ़ जिलों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की आसार है. कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है.’

मौसम विभाग मुंबई की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भटे ने गुरुवार को बताया था कि रत्नागिरि जिले में शुक्रवार को अत्यधिक भारी वर्षा होने व शनिवार को रायगढ़ में ऐसी भी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर बक्सर, सीवान, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अगले 2 से 3 घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है.

मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा से अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान जताया गया हैं.