ब्राजील में फुटबाल मैच शुरू होने की संभावना, सरकार ने बताई ये बड़ी वजह

ब्राजील में फुटबाल के बाकी चीजों से पहले शुरू होने की संभावना है। देश की सरकार के प्रोडक्टीवीटी और कॉम्पटीशन सचिव कार्लोस डा कोस्टा ने कहा है कि हालांकि इस संबंध में कोई तारीख तय नहीं है।ब्राजील में 66,000 कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 4500 की मौत हो चुकी है।

कोस्टा ने कहा, “फुटबाल एक अहम सेक्टर है जिसको समर्थन की जरूरत है, लेकिन शुरुआत होगी नियंत्रित तरीके से। खेल बिना दर्शकों के ही शुरू होगा। हम इंसान की जिंदगियों की सुरक्षा करना चाहते हैं।”