बिहार के 11 जिलों में बाढ़ का खतरा, कहीं टूटे घर तो कहीं…, मुश्किल में लोग

एक बार फिर यहां के लोगों के जेहन में हर साल आने वाली बाढ़ का डर बढ़ता जा रहा है. बिहार की शोक मानी जाने वाली कोसी नदी का रौद्र रूप भी दिखने लगा है.

कोसी के अलावा गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी की खबर मिली है. निचले इलाकों में पानी भरने के कारण लोग ऊंचे इलाकों का रूख कर रहे हैं. मधुबनी में कमला बलान उफान पर है.

बिहार में लगातार बारिश के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राज्य के कम से कम 11 जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. नेपाल में भी भारी बारिश ने बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ाने का काम किया है.

बिहार के सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मोतिहारी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, चंपारण, खगड़िया, गोपालगंज, सारण समेत 11 जिलों में स्थिति गंभीर होती जा रही है.