भारी बारिश के कारण जामनगर में आई बाढ़, लोगों की मदद के लिए पहुंची NDRF और वायुसेना की टीम

गुजरात के तीन जिले बारिश और बाढ़ की चपेट में है. इन तीन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है वहीं रिहायशी इलाकों में पानी घुसने के बाद NDRF और वायुसेना को राहत और बचाव कार्य के लिए बुला लिया गया है.

इन तीन जिलो में राजकोट, जानमगर और जूनागढ़ शामिल है. राज्य में भारी बारिश के कारण पानी डैम में उफान मार रहा है.बारिश के कराण रिहायशी इलाकों में घुसे पानी के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया है इस कारण लोग छतों पर आसरा लेने को मजबूर हो गए हैं.

जामनगर के कालावाड के ग्रामीण इलाकों में पानी में फसे 31 लोगो को NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए NDRF की कुछ और टीमों को बुलाया गया है.