लॉकडाउन के बीच फ्लिपकार्ट-अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की ये सर्विस

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत में लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। लेकिन इस बार लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही राज्यों और इलाकों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है।

नई गाइडलाइन के अनुसार, ई-कॉमर्स साइट पर 4 मई से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी शुरू होगी। ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही बिक्री से जुड़े कार्य किए जाएंगे।

इसका मतलब है कि अब लोग 4 मई से स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी और फ्रिज खरीद सकेंगे। इसके साथ ही ग्रीन औऱ ऑरेंज जोन में रिटेल स्टोर्स भी खोले जाएंगे।