लखनऊ : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग,निकलने लगी आग की लपटें

लखनऊ में ऐशबाग स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में फैक्ट्री से आग की लपटें निकलने लगी। सूचना पर कुछ ही चौक समेत आसपास के फायर स्टेशन से दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। राहत कार्य अभी चालू है।

ऐशबाग स्थित प्लाई वुड फैक्ट्री से सुबह करीब 6 बजे काला धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। फैक्ट्री में आग देख हड़कंप मच गया। चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी।  आसपास के लोगों ने तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में चौक, हजरतगंज व आलमबाग समेत आसपास के फायर स्टेशन से 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल ने राहत कार्य शुरू किया। फैक्ट्री में धुआं भरा होने से दमकल कर्मियों को परेशानी भी हुई। चौक एफएसओ आरके यादव ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में सूखी लकड़ियां होने से आग तेजी से फैली। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।