‘ओलिंपिक से पहले लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए फिटनेस सफलता की कुंजी है’ : शोर्ड मारिन

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि ओलिंपिक से पहले लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए फिटनेस भारतीय टीम की सफलता की कुंजी होगी. तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी भारतीय हॉकी टीम अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. मारिन ने कहा, हमने अगले सात महीने के लिए रणनीति बनाई है.

हमें प्रदर्शन में सुधार करना होगा और उस स्तर तक पहुंचना होगा, जो हम ओलिंपिक में चाहते हैं.’ उन्होंने कहा,हमें ओलिंपिक से पहले कुछ बहुत अच्छी टीमों से खेलना है. हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्होंने कहा,हमने साइ बेंगलुरु में बेस रखने का फैसला किया है क्योंकि यह हमारे लिए बिल्कुल घर जैसा हो गया है. अभ्यास का माहौल और यहां उपलब्ध सहयोगी व्यवस्था काफी मायने रखती है. इस सप्ताह हुई समीक्षा बैठक के बारे में मारिन ने कहा, ‘समीक्षा बैठक में सिर्फ पीठ नहीं थपथपाई गई. बात इस पर हुई कि हमने कैसे दूसरा मैच गंवा दिया था. मैने अपनी नाराजगी जाहिर की.