सुहागरात के पहले सास ने किया बहू का…फिर किया निजी अंगों का परीक्षण

पुलिस ने सभी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। द्वारकापुरी थाना टीआई संजय शुक्ला के अनुसार, मूलतः देवास निवासी महिला की 4 मई 2017 को शादी हुई थी।

आरोपितों की ज्यादती से तंग आकर 28 अक्टूबर 2017 को वह माता-पिता के पास चली गई। घटना को याद कर वह दिन-रात रोती रहती थी। उसकी यह दशा देख मां-बाप अवसाद में आ गए।

30 साल की महिला ने पति, सास-ससुर और जेठ पर कौमार्य परीक्षण (वर्जिनिटी टेस्ट), दुष्कर्म और दहेज प्रताड़ना के गम्भीर आरोप लगाए।

पीड़िता का आरोप है कि सुहागरात के पहले सास और ननद ने उसका कौमार्य  टेस्ट किया। विवाह के 5 महीने बाद जेठ ने शारीरिक संबंध बनाए और पति ने धमकाकर चुप कर दिया।

3 फरवरी को बाप ने कसम देकर पूछा तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया। पीड़िता ने कहा कि सुहागरात के दिन ही सास-ससुर, ननद और जेठ उसके पास आए। जांच करने का कहकर वे उसे जबर्दस्ती बाथरूम में ले गए और निजी अंगों का परीक्षण किया। उसने पति को घटना बताई तो पति ने उन्हें पुराने ख्यालों का बताते हुए उनकी बात पर ध्यान नहीं देने को कहा।