उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का हुआ शुभारंभ, जाने पूरी खबर

उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का सोमवार को शुभारंभ किया गया। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर राव और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअल माध्यम से इस एक्सचेंज को शुरू किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के नैनीताल में जल्द एक अन्य एक्सचेंज का शुभारंभ ह्योग। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस दौरान कहा कि एक्सचेंज से राज्य में इंटरनेट सुविधा और बेहतर होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हर जिले में एक्सचेंज शुरू कराने का अनुरोध किया।

इंटरनेट एक्सचेंज एक तरह से टेलीफोन एक्सचेंज की तरह ही काम करता है। जो इंटरनेट की पहुंच को आगे बढ़ाता है। अब तक उत्तराखंड में इंटरनेट यूपी दिल्ली में स्थित आठ अलग- अलग एक्सचेंज के जरिए उपलब्ध होता था। एक्सचेंज दूर होने से एक तो स्पीड कम हो जाती है, उस पर दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंच भी नहीं पाता है। जबकि अब उत्तराखंड में आईटी गतिविधियां काफी बढ़ गई है।