भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर हुआ लांच , जानिए ये है कीमत

यह ई-ट्रैक्टर 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है और दो टन की ट्रॉली के साथ चलते हुए आठ घंटे का बैटरी बैकअप देता है.

 

Sonalika Electric tractor: सोनालिका ट्रैक्टर ने देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ‘टाइगर’ (Tiger) लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर 25.5 किलोवाट की बैटरी से चलता है और डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी संचालन लागत बहुत कम है. इस ट्रैक्टर की शो रूम कीमत (Electric tractor Price) 5.99 लाख रुपये है. कंपनी ने अपने ई-ट्रैक्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Sonalika ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसका नाम टाइगर इलेक्ट्रिक (Tiger Electric) रखा है। लेटेस्ट तकनीक पर बना यह ट्रैक्टर यूरोप में डिजाइन किया गया है। यह एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज.