ओपी राजभर पर हमले में 16 पर एफआईआर, पढ़े पूरी खबर

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर हमले में 16 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। सभी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ओमप्रकाश राजभर धरने पर बैठ गए हैं। ओमप्रकाश पर मंगलवार की दोपहर गाजीपुर में उस वक्त हमला किया गया जब वह एक कार्यकर्ता के गांव में शोक संवेदना जताने पहुंचे थे।

आरोप है कि 15-20 युवकों ने लाठी डंडे के साथ राजभर को घेर लिया और गालीगलौच करने लगे। बात बिगड़ने लगी तो सुभासपा कार्यकर्ताओं ने राजभर को अपनी सुरक्षा में लेते हुए गांव के बाहर तक पहुंचाया।

सुभासपा के गाजीपुर जिला प्रभारी सुरेंद्र राजभर की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 16 लोगों को नामजद करते हुए आईपीसी की धारा 147, 148, 504,506 और 323 में केस दर्ज किया गया है।

हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए ओमप्रकाश धरने पर बैठ गए हैं। अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे हैं। एसपी देहात आरडी चौरसिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। धीरे-धीरे गाजीपुर के साथ ही आसपास के जिलों से भी सुभासपा कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। इससे कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई है।