फिल्म Bareilly Ki Barfi की इस एक्ट्रेस ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 SUV, शेयर की तस्वीर

फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ (Bareilly Ki Barfi) में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में खुद को एक महंगी कार गिफ्ट की है। कृति ने मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 SUV कार खरीदी है। ब्लैक कलर की यह कार लग्जरी फीचर्स से लोडेड है।

इसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ थे। यह फिल्म एवरेज थी, लेकिन इसके बाद कृतिसेनन का करियर चल निकला और उन्हें 2015 में शाहरुख खान की दिलवाले में काम करने का मौका मिला।

दिलवाले में काम करने के 2 साल बाद यानी 2017 में कृति सेनन की झोली में आई ‘फिल्म बरेली की बर्फी’ ने उनके करियर को और रफ्तार दी। इस फिल्म में कृति की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने सरोगेट मदर का किरदार निभाया है। इसके अलावा वो अक्षय कुमार के अपोजिट बच्चन पांडे में नजर आएंगी।