छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, बरामद हुए 2 IED ब्लास्ट

त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में शुक्रवार देर शाम नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में दोनों तरफ किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। ऑपरेशन ITBP और DRG के द्वारा चलाया जा रहा था। एनकाउंटर नारायणपुर के छोटे बड़गाम में हुआ।

सर्च ऑपरेशन की अगुआई करने वेले अधिकारी ने बताया कि मौके से बरामद किए गए हथियारों को जब्त कर लिया गया है। IED एक्टिव थे और उन्हें तुरंत डिफ्यूज कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। DRG और ITBP की टीम के संयुक्त अभियान में किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सुरक्षाबलों ने प्राप्त इनपुट के आधार पर जंगल में छिपे नक्सलियों का घेराव किया। जिसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। जंगल का फायदा उठाकर कवर फायर करते हुए नक्सली भागने में कामयाब रहे। पीछे करते हुए जंगल में घुसे जवानों ने मौके से 2 IED ब्लास्ट और संदिग्ध सामान बरामद किया। IED बरामद होने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इसे डिफ्यूज कर दिया।