शानदार फीचर के साथ लॉंच हुआ Lava Z2s, जानिए क्या है खासियत

2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है।

 

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है।

देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में अपने नए हैंडसेट Lava Z2s को लॉन्च कर दिया है। एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किए गए इस फोन की कीमत 7,099 रुपये है।

लावा के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और कंपनी के ई-स्टोर के अलावा ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन अभी ‘coming soon’ बैनर के साथ लिस्ट है। वहीं, ऐमजॉन पर यह 26 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा।